• Follow Us

भिंड : यहां 10 किमी में नदी हो गई गायब

भिंड। भिंड के अतरसूमा गांव में रेत माफिया ने सिंध नदी को इतना खोद दिया है कि इसकी सजा आने वाली कई पीढ़ियों को मिलेगी। इस गांव से निकली सिंध नदी से रेत उत्खनन रोकने में जिम्मेदारों ने दिलचस्पी नहीं ली। इससे निरंकुश माफिया ने नदी को इतना खोदा कि करीब 10 किमी क्षेत्र में नदी ही ‘गायब” है। यानी यहां आप सिंध नदी में पहुंच जाएंगे, लेकिन आपको नदी में होने का एहसास नहीं होगा। यहां पानी की जगह रेत के लिए खोदे गहरे-गहरे गड्ढे हैं। कार्रवाई नहीं होने का असर यह है कि यहां दिन में ही जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली और मजदूरों की मदद से खुलेआम रेत का उत्खनन किया जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें अथवा नीचे दी गई लिंक कर जाएं
https://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhind-sand-mafia-excavated-at-about-10-km-area-in-sindh-river-in-bhind-1499554?utm_source=naidunia&utm_medium=mp&utm_campaign=bhind

-->