• Follow Us

मप्र में किसानों का कर्ज नहीं होगा माफ

 

नई दिल्ली। ऐसे समय जब भाजपा शासित राजस्थान, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र ने संकटग्रस्त किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की है, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी संभावना से साफ इंकार किया है।

 

चौहान ने कहा कि कोई कर्ज़ माफी नहीं। केवल कृषि उपज का सही मूल्य देंगे। उनसे पूछा गया था कि क्या वह राजस्थान की तरह किसानों के कर्ज़ को माफ करने पर विचार करेंगे? एक साल पहले मंदसौर में किसानों के आंदोलन के बाद पहली बार चौहान ने किसानों के ऋण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं।

 

मुख्यमंत्री यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भावांतर भुगतान योजना में कुछ बदलाव करने के बारे में चर्चा करने आए थे। यह योजना किसानों को उनकी उपज के बाज़ार मूल्य एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर के बराबर राशि के भुगतान के बारे में है। चौहान इस योजना में नया बदलाव यह करना चाहते हैं कि कृषि उपज का मूल्य स्थिर होने तक चार माह तक उसके भंडारण का व्यय भी सरकार वहन करेगी।

पूर्ण खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें या नीचे दी गई लिंक पर जाएं

http://hindi.webdunia.com/madhya-pradesh/madhya-pradesh-government-farmers-loans-118021400083_1.html

-->