• Follow Us

03/May/2023 – आईटी पार्क का निर्माण:40 हजार वर्गफीट जमीन पर बनेगा आईटी पार्क-4, 50 आईटी कंपनियों में 2000 नौकरी मिलेगी – bhaskar.com

सुखलिया क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स की 40 हजार वर्गफीट जमीन पर चौथा आईटी और स्टार्टअप पार्क बनाया जाएगा। ग्रीन बिल्डिंग के रूप में 38 करोड़ रुपए से तैयार होने वाले अत्याधुनिक भवन में 1 लाख 66 हजार वर्गफीट जमीन पर 50 से अधिक आईटी कंपनियां और स्टार्टअप संचालित होंगे। आईटी पार्क-4 की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जून में काम शुरू हो जाएगा।

2 साल में बिल्डिंग तैयार होगी और यहां 2000 आईटी प्रोफेशनल्स को रोजगार मिलेगा। हाल में शहर विकास से जुड़ी बैठक में जनप्रतिनिधियों के समक्ष मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआईडीसी) के एमडी मनीष सिंह ने प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट पेश की। कुछ कंपनियों ने जगह के लिए एमपीआईडीसी से संपर्क भी किया है। अगले ढाई साल में आईटी पार्क-3 और 4 में 12 हजार प्रोफेशनल्स को रोजगार मिलेगा।

Read full news on bhaskar.com

-->