• Follow Us

02/May/2023 – ट्रायसिकल दिलाने मां को पीठ में लादकर दस कि.मी. दूर मंत्री के बंगले पहुंचा युवक, निराश लौटा, आयोग ने दिया कलेक्टर को नोटिस -mpbreakingnews.in

मप्र मानव अधिकार आयोग ने ग्वालियर शहर की एक मार्मिक मामलें पर संज्ञान लिया है। दरअसल अपनी वृद्ध माता को ट्रायसिकल दिलाने के लिये एक बेटा तपती दोपहरी में मां को पीठ में उठाकर दस किमी पैदल चलकर ग्वालियर शहर में रहने वाले एक केंद्रीय मंत्री के बंगले पर पहुंचा।सागरताल में रहने वाले कालीचरण पाण्डेय जब केंद्रीय मंत्री के बंगले पर पहुंचे, तब मंत्री बंगले पर नहीं थे। कालीचरण निराश होकर घर लौट गया। कालीचरण ठेला किराये पर लेकर मूंगफली बेचते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से उस पर 900 रू की उधारी हो जाने के कारण उसका यह काम भी बंद हो गया है।

आयोग का नोटिस 

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण के उद्देश्य की पूर्ति हेतु की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

Read full news on mpbreakingnews.in

-->