• Follow Us

02/May/2023 – भोपाल पुलिस के नवाचारों से प्रभावित हुई UNICEF की टीम, किया महिला थाना व SJPU का भ्रमण – mpbreakingnews.in

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा पर लगातार विभिन्न प्रकार के नवाचार संपादित किए जा रहे हैं। इन नवाचारों से प्रभावित होकर Unicef के द्वारा रास्ट्रीय स्तर पर भोपाल पुलिस की तारीफ़ की गई और इसी के चलते  Unicef की एक रास्ट्रीय स्तर की टीम ने भोपाल मे 2 दिवसीय भ्रमण किया, जिसके अंतर्गत उन्होनें SJPU तथा महिला थाने का भ्रमण किया।

भोपाल पुलिस के नवाचार 

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे नवाचारों में महिलाओं के लिए न्याय सुलभ हो सकें, बच्चों के लिए न्याय सुलभता के साथ-साथ बच्चों के प्रति संवेदनशीलता से पुलिस की कार्रवाई करने की प्रक्रियाओं को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किये गये है, जिसके अंतर्गत sjpu (विशेष किशोर पुलिस इकाई) जो कि थाना श्यामला हिल्स के उपर स्थित है, उसे सुसज्जित किया गया, साथ ही महिला थाने के विकटिम फ्रेंडली बनाकर उसे सुसज्जित किया गया, ताकि पीड़ितों के साथ प्रभावी कार्यवयवस्थाएं सम्पादित हो सकें तथा पुलिसकर्मियों को लगातार प्रशिक्षित कर उन्हे ज्यादा जनोन्मुखी और पीड़ित केंद्रित कार्यप्रणालियो मे सक्षम बनाया जा रहा है।

Read full news on mpbreakingnews.in

-->