• Follow Us

20/Jun/2023 – शहर में अनूठी बैलगाड़ी दौड़:इसमें बैलों को मारना मना था, सिर्फ हुर्र की आवाज पर 36 जोड़ी बैलों ने आजमाई ताकत, बादल-विट्‌ठल जीते – bhaskar.com

पारंपरिक बैल गाड़ी दौड़ देखने भीड़ का हुजूम। रेस जीतने की खातिर बैलों में जोश भरने हुर्र… हुर्र की आवाजें, ऐसे मेंं ढोलों की थाप, बैलों के गले में बंधी घुंघरु की माला की रुनझुन ने रेस के माहौल को रोमांचक बना दिया। युवक न केवल खुद जोश में रहे बल्कि अपनी पारम्परिक टेक्निक से अपने-अपने बैलों पर नियंत्रण बनाए हुए थे। जरूरत के मुताबिक लगाम को खींच रहे थे ताकि उनके बैल जल्दी से फिनिशिंग लाइन तक पहुंच सके।

यह नजारा सोमवार को शहर में पहली बार हुई अनूठी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का रहा। इसका आयोजन 11 मील रापड़िया चौराहा के पास स्थित राजपूत कृषि फार्म में किया गया। इसमें 36 जोड़ी बैलों ने हिस्सा लिया। भोपाल के कटारा हिल्स निवासी नरेंद्र सिंह राजपूत की बैलजोड़ी ने 350 मीटर की दूरी 8.5 सेकंड में पूरी करके पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें 21 हजार रुपए का नगद इनाम दिया गया।

Read full news on bhaskar.com

-->