• Follow Us


सद्प्रयासों से ही साकार हो सकेगी आनंद की अवधारणा – डॉ. देवकरण शर्मा (naidunia.jagran.com)

मध्यप्रदेश के दार्शनिक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पिछले वर्ष (01 अप्रैल 2016 को) भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश में मिनिस्ट्री ऑफ हैप्पीनेस (आनंद मंत्रालय) बनाने की घोषणा की थी। भारतीय चिंतन धारा को प्रश्रय देने वाली इस घोषणा के वक्त उन्होंने कहा था- ‘विकास दर बढ़ने से ही सब कुछ नहीं होता। अब मनोवैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक रूप से भी लोगों को आनंद पहुंचाने एवं खुशी देने का काम करेंगे। इस हेतु मप्र में हैप्पीनेस मंत्रालय या आनंद विभाग बनाया जाएगा। जो योग, ध्यान, नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ देश-दुनिया में खुश रहने के लिए विश्व में जो कुछ भी उत्तम हो रहा है, उसे मप्र में भी लागू करवाएंगे”।

पूर्ण संपादकीय पढ़ने के लिए क्लिक करें http://naidunia.jagran.com/editorial/naidunia-blog-concept-of-anand-would-be-realised-by-good-efforts-953632

-->