• Follow Us

56 दुकान के बाद अन्य बाजारों में भी लगेंगी प्लास्टिक बॉटल क्रश मशीन

56 दुकान पर प्लास्टिक बॉटल और पॉलिथीन की बड़ी थैलियों को क्रश करने वाली मशीन लगाने के बाद नगर निगम अन्य बाजारों में ऐसी मशीन लगाएगा। खास तौर पर खान-पान संबंधी मार्केट में। इसके अलावा मॉल और बड़े कॉम्प्लेक्स में भी क्रश मशीन लगाने की योजना है।

महापौर मालिनी गौड़ ने 27 दिसंबर को 56 दुकान पर इस मशीन का लोकार्पण किया था जिसे 10 लाख रुपए की लागत से वहां 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के सहयोग से लगाया गया है। मशीन प्लास्टिक बॉटल और हेवी गेज पॉलिथीन को दाने में बदल देती है। इससे एक बार में कहीं ज्यादा प्लास्टिक वेस्ट का परिवहन हो सकता है और लागत भी कम हो जाती है।

खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें अथवा नीचे दी लिंक पर जाएं

https://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/indore-plastic-bottle-crush-machine-will-set-in-indore-markets-1480437

-->